सिद्धार्थनगर l पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देश पर आज दिनांक 21-12-2023 को महिला थाना सिद्धार्थनगर पर परिवार परामर्श केंद्र/नई किरण (टूटते परिवार को जोड़ने की एक पहल कार्यक्रम) का आयोजन किया गया । इस आयोजन में 04 पत्रावली विचारार्थ प्रस्तुत हुई, जिसमें परामर्श के बाद 03 पत्रावली का सफल निस्तारण कर 03 परिवारों को बिखरने से बचाया गया तथा शेष 01 पत्रावली में वार्ता प्रचलित है । तीनों परिवारों को बिखरने से बचाने में थानाध्यक्ष महिला थाना शाइस्ता, उ0नि0 सुरेशचन्द्र पाण्डेय, महिला हेड कांस्टेबल सविता सिंह, सत्या त्रिपाठी व महिला कांस्टेबल नेहा सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
निस्तारित पत्रावली का विवरण-
01.सलमा पत्नी गुलाम रब्बानी निवासी भटमला, थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर ।
02.कुसुम पत्नी शिवदत्त यादव निवासी नेबुहिया, थाना व जनपद सिद्धार्थनगर ।
03.प्रमिला पत्नी राहुल निवासी गोनहाताल, थाना जोगिया उदयपुर जनपद सिद्धार्थनगर ।
Leave a comment