बच्चों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम
डुमरियागंज (सिद्धार्थनगर)। जिले में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में ध्वजारोहण के बाद बच्चों ने वंदना गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम व देश भक्ति गीत प्रस्तुत कर अभिभावकों का मन मोह लिया।
इस दौरान मुख्य अतिथि ने बच्चों को चॉकलेट वितरित किए। प्रधानाचार्य गौरी शंकर त्रिपाठी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस ब्रिटिश शासन से भारत की आजादी का प्रतीक है। छोटे-छोटे बच्चों ने बड़े ही आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर सुरेंद्र शुक्ला, शिवम, खुशी वर्मा के साथ अध्यापक और कर्मचारी मौजूद थे।
Leave a comment