Home बस्ती ग्राम पंचायत हथिया 02 ( सिसवारी बदन सिंह ) में फर्जी मस्टर रोल के सहारे की जा रही लूट
बस्ती

ग्राम पंचायत हथिया 02 ( सिसवारी बदन सिंह ) में फर्जी मस्टर रोल के सहारे की जा रही लूट

Share
Share

बस्ती l (बहादुरपुर ) – प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश का ढिंढ़ोरा पीटती है लेकिन यदि ग्राम पंचायतों में धरातलीय निरीक्षण किया जाए तो भ्रष्टाचार के नये – नये परत खुलते नजर आ रहे हैं । विकासखण्ड बहादुरपुर के अर्न्तगत ग्राम पंचायत हथिया 02 ( सिसवारी बदन सिंह )में ग्राम प्रधान अकरम खान, सचिव रवि प्रकाश पाण्डेय , तकनीकी सहायक , रोजगार सेवक मिथिलेश की मिलीभगत से मनरेगा कार्यों की फर्जी मस्टर रोल जारी कर सरकारी धन की बंदरबाट करने की तैयारी में जुटे हैं । वर्तमान समय में ग्राम पंचायत में दो फर्जी मस्टर रोल जारी है प्रथम रज्जक अली के खेत से जमुना के खेत तक चकबंद निर्माण कार्य एवं दूसरा पिचरोड से मनोरमा नदी तक चकबन्द निर्माण कार्य । दोनों साइडों पर फर्जी मस्टर रोल में 58 मनरेगा मजदूरों की हाजिरी लग रही है । धरातल पर न तो कोई कार्य चल रहा है और न ही कोई मनरेगा मजदूर कार्य कर रहा है । दिनांक – 20-12-2023 को एक फर्जी मस्टर रोल पूरा हुआ है वह कार्य रज्जक अली के खेत से नाला तक चकबन्द निर्माण कार्य । जिसमें 27 मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाकर मस्टर रोल पूरा हुआ है । फर्जी मस्टर रोल के सहारे ग्राम पंचायत के विकास कार्यों के नाम पर सरकारी धन का बंदरबांट करने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है । ग्रामीणों ने नराजगी जताते हुए मीडिया से कहा कि फर्जी मस्टर रोल जारी करके फर्जी मनरेगा मजदूरों की हाजिरी लगाने से गांव का विकास नही होगा लेकिन ग्राम प्रधान , सचिव , तकनीकी सहायक , रोजगार सेवक के जेब का विकास अवश्य होगा । इस संम्बध में रोजगार सेवक मिथिलेश से फोन के माध्यम से मीडिया टीम ने जानकारी प्राप्त किया तो रोजगार सेवक ने बताया कि एक साइड पर मिट्टी कार्य चल रहा है और कही कोई मनरेगा कार्य नही चल रहा है एवं मनरेगा मजदूरों की संख्या के बारे में जानकारी देने के बजाए फोन काट दिया । उक्त प्रकरण में ग्राम प्रधान  अकरम खान एवं सचिव रवि प्रकाश पाण्डेय ने मीडिया टीम के फोन को रिसीव नहीं किया ।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles
बस्तीमुख्य समाचार

बस्ती : नगर पंचायत में लोगों को उपलब्ध कराए कूड़ादान

कप्तानगंज (बस्ती)। नगर पंचायत कप्तानगंज के वार्ड नंबर-10 में सभासद लक्ष्मी त्रिपाठी...

बस्तीमुख्य समाचार

बस्ती : सचिव की मिलीभगत से भदावल कला में मनरेगा के कार्यों में मनमानी

रोजगार सेवक के स्तर से मिट्टी पटाई कार्य में पौधरोपण का अपलोड...

बस्तीमुख्य समाचार

बस्ती : स्वास्थ्य शिविर में किया मरीजों का उपचार

कप्तानगंज (बस्ती)। आयुष्मान आरोग्य मंदिर पोखरा में मंगलवार को स्वास्थ्य शिविर का...

बस्तीमुख्य समाचार

बस्ती : शिवभक्तों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन

कप्तानगंज (बस्ती)। मानव उत्थान सेवा संस्थान की ओर से विशुनपुरा गांव के...