सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में गुरुवार को खुनियाव ब्लॉक कार्यालय पर ब्लॉक स्तरीय बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक बीडीओ अरुण कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक अरूण श्रीवास्तव ने कहा कि महिला कल्याण एवं बाल संरक्षण से सम्बंधित योजनाओं का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किया जाना चाहिए। बच्चों के सर्वोत्तम हित एवं विकास पर कमेटी को विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए। महिला कल्याण विभाग की तरफ से बाल संरक्षण आधिकारी विवेक मालवीय के द्वारा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य, स्पॉन्सरशिप योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बाल श्रम, बाल विवाह की रोकथाम, वन स्टॉप सेंटर, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, तथा चाइल्ड लाइन 1098, एवं महिला हेल्प लाइन नम्बर 181 के बारे में जानकारी दी गई।
उन्होंने सभी हितकरियों से अधिक से अधिक लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डा. पी. यादव, सीडीपीओ मो. अरशद, उपनिरीक्षक राम बचन शर्मा, अविनाश सिंह, महिला कांस्टेबल अर्चना यादव, सुनीता देवी, सुमन श्रीवास्तव, मुख्य सेविका आदि उपस्थित रहे।
Leave a comment