जसपुरा (बांदा)। जसपुरा थाना क्षेत्र के नरजिता मजरा कुंडाडोल निवासी दयाराम ने रविवार को पुलिस को सूचना दी कि 15 अगस्त की रात उसके घर में दाखिल हुए चोर जेवरात, दो कुंतल गेहूं, एक कुंतल लाही, बर्तन के साथ मोटरसाइकिल उठा ले गए। पीडि़त ने बताया कि वह मजदूरी करने के लिए गोवा गया था। उसकी पत्नी रक्षाबंधन पर अपने मायके गई हुई थी।
गोवा से वह रक्षाबंधन मनाने के लिए अपने गांव आया तो देखा कि उसके मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। उसके बाद घर के अंदर बक्सा तथा अलमारी के ताले टूटे हुए थे। सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी में रखे पत्नी के जेवरात झुमकी, हाफपेटी, पायल आदि के साथ मोटर साइकिल, सारे बर्तन और गेहूं व लाही चोरी हो गई। थाना प्रभारी जसपुरा ने फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड को बुलाकर जांच कराई। थाना प्रभारी मोनी निषाद ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ भी की।
Leave a comment