कैलहट (मिर्जापुर)। जिले के चुनार तहसील क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर में कृतज्ञ फाउंडेशन कार्यालय पर रक्षाबंधन धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम सहसपुरा में पौधरोपण किया गया। उसके बाद शाम को कृतज्ञ फाउंडेशन कार्यालय पर बहनों ने राखी बांधकर भाइयों के दीर्घायु की कामना की।
कृतज्ञ फाउंडेशन के सचिव एवं प्रबंधक शंकर सिंह शाक्य ने बताया कि कार्यालय पर रक्षाबंधन पर्व के साथ-साथ सहसपुरा गांव में पौधरोपण किया गया। जिस तरह रक्षाबंधन पर भाई द्वारा बहनों की रक्षा व सुरक्षा का संकल्प लिया जाता है उसी तरह हम लोग पौधरोपण कर यह संकल्प लेते है की इस पेड़ को भी बहनों की तरह बचाना है इसकी सुरक्षा करना है। अध्यक्ष पंकज सिंह ने बहनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कृतज्ञ फाउंडेशन यह संकल्प लेता है कि आज जितने भी पौधे लगाए गए हैं उसकी सुरक्षा हम सभी की जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में फाउंडेशन के व्यवस्थापक अतुल भारत चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष अतुल कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष अमन सिंह पटेल, तनु सिंह, संजना वर्मा, आरती सिंह, सरिता साहनी, करिश्मा, पूजा, बृजेश सिंह, आजाद सिंह के साथ कई लोग मौजूद थे।
Leave a comment