सिद्धार्थनगर। जिले में स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इसी कड़ी में सभी स्कूलों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिले के बढऩी विकास खंड के ग्राम सभा चरीगंवा के दशरथ कल्याणी विद्यामंदिर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्राम प्रधान ने सैकड़ों बच्चों को टिफिन और पानी की बोतल उपहार स्वरूप भेंट की। उपहार पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान ने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि आप लोग इसी तरह से मेहनत से पढ़ो और अपने देश, गांव और माता-पिता का नाम रोशन करो। उन्होंने कहा कि इसी तरह से पढ़ोगे तो एक दिन आप लोग सम्मान पाओगे। इस मौके पर मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अब्दुल सलाम, मीना कुमारी, तुलसी राम, मुमताज, कमाल खान, वीरेंद्र जायसवाल, कमलेश आदि उपस्थित रहे।
Leave a comment