कौशाम्बी। जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी सुनीता ने बताया कि हज-2025 पर जाने वाले यात्री 9 सितम्बर 2024 तक विभाग वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकतें हैं। इच्छुक आवेदक आवेदन फार्म भरने से पूर्व गाइडलाइन व घोषणा पत्र को जरूर पढ़ लें। आवेदन के लिए भारतीय अन्तरराष्टीय पासपोर्ट का होना आवश्यक है, जो आवेदन की अन्तिम तिथि से पूर्व का जारी हो व 15 जनवरी 2026 तक इसकी वैद्यता होना आवश्यक है।
हज यात्री जिला स्तर पर हज सुविधा केन्द्र मदरसा दारूल उलूम एहसानिया, मंझनपुर साइबर कैफे एवं स्वयं आनलाइन आवेदन कर सकतें हैं। उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति लखनऊ द्वारा हज आवेदन फार्मों की प्रोसेसिंग से सम्बन्धित कार्यो को सुचारू व सफलतापूर्वक सम्पादित कराने के लिए गुलाम मोहम्मद से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर अथवा उनके फोन नम्बर 7310103543 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं।
Leave a comment