अयोध्या। पलक वूमेन एंड चाइल्ड सोसायटी की ओर से संचालित तुलसीनगर पूरे हुसैन खान अयोध्या में साड़ी केंद्र से गरीब महिलाओं को साड़ी उपलब्ध कराई जाती हैं। साईं ग्रुप ऑप कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में साड़ी केंद्र संचालिका रश्मि वर्मा को कॉलेज के प्रबंधक विपिन राठौर, दिग्विजय सिंह, डॉ. आशुवेन्द्र मोहन जायसवाल, डॉ. बालेश्वर प्रसाद ने साड़ी केंद्र से गरीब महिलाओं को साड़ी उपलब्ध कराने और समाजसेवा करने के लिए सम्मानित किया।
साड़ी केंद्र की संचालिका रश्मि वर्मा ने बताया कि समाज में गरीम तबके की महिलाओं के लिए यह कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर महिला की इच्छा होती है कि वह अच्छी से अच्छी साड़ी पहने और समारोह में भाग ले।
Leave a comment