अयोध्या। पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य बौद्ध अरविंद सिंह पटेल ने शुक्रवार को मया ब्लॉक क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों व कार्यालयों का निरीक्षण किया। श्री पटेल ने मया विकास खण्ड कार्यालय, सीएचसी मया, ग्राम पंचायत सरैया, रजपलिया में गौशाला, और नेवकबीरपुर में जल जीवन मिशन के तहत निर्मित पानी की टंकी का अवलोकन किया।
श्री पटेल ने ब्लाक कार्यालय में कर्मचारियों से शासन द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने एडीओ राम विचार वर्मा, उमाशंकर सिंह, जेई श्याम बहादुर, राजाराम राजभर, दीपमाला सिंह, राम शंकर वर्मा, ज्योति रानी, वैभव पान्डेय और खंड विकास अधिकारी अनुराग सिंह से योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की। उन्होंने योजनाओं के पात्र लाभार्थियों तक सही तरीके से पहुंचाने और पौधरोपण में लगे पौधों के संरक्षण की दिशा में निर्देश दिए।
ब्लाक परिसर में सहजन और आंवला के पेड़ भी लगाए गए। निरीक्षण के दौरान पटेल ने सरैया में पंचायत भवन और विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की। रजपलिया में गौशाला और नेवकबीरपुर में पानी की टंकी का भी अवलोकन किया। सीएचसी मया में ओपीडी रजिस्टर, हेल्थ मीटर, प्रसव कक्ष, ओटी और एक्स-रे मशीन की स्थिति का निरीक्षण किया। इस दौरान ध्रुव गुप्ता ने अस्पताल में महिला चिकित्सक, बालरोग विशेषज्ञ और एक्स-रे मशीन को चालू करने की मांग की। रामपुर मया निवासी संदीप तिवारी ने अस्पताल में आकस्मिक सेवाओं में लापरवाही की शिकायत की और एक चिकित्सक पर मौत के बाद भी रेफर करने का आरोप लगाया अधिकारियों ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की बात की और आश्वस्त किया कि विकास कार्यों को प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा, अन्यथा जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Leave a comment