सिराथू (कौशाम्बी)। काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के अवसर पर विकासखंड सिराथू में आयोजित कार्यक्रम में बीडीओ भावेश शुक्ला ने स्वतंत्रता सेनानियों के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें याद किया। इस अवसर पर विकास खण्ड के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।
खंड विकास अधिकारी भावेश शुक्ला ने अमर शहीद स्थल तेरहरा में आयोजित कार्यक्रम में कारगिल युद्ध के अमर शहीद लांस सेनानायक सूरज प्रसाद को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके परिजनों को सम्मानित किया। इसके साथ ही उन्होंने अमर शहीद स्थल रामसहाईपुर तथा अमर शहीद स्थल उदिहीन बुजुर्ग में आयोजित कार्यक्रम में शहीद नरेन्द्र कुमार तथा शहीद अजीत कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित किया। उनके परिजनों को सम्मानित किया। इस दौरान सिराथू ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी भावेश शुक्ला के साथ कई लोग मौजूद थे।
Leave a comment