लखनऊ। जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतियों एवं विचारों से प्रभावित होकर और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल के नेतृत्व में विश्वास जताते हुए रविवार को कई लोगों ने जेडीयू की सदस्यता ग्रहण की।
अयोध्या मण्डल के संयोजक पटेल अभिषेक चौधरी की उपस्थिति में जनपद अंबेडकरनगर के समाजसेवी राम केदार वर्मा, उपेन्द्र पटेल, अभिषेक वर्मा, चंद्रभान पटेल, बृजेश गौतम, शिव प्रसाद वर्मा, कपिल देव पटेल, अंशुल पटेल, प्रशांत श्रीवास्तव आदि ने प्रदेश कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ली। पार्टी नेताओं का मानना है कि राम केदार वर्मा केनेतृत्व में जनपद अम्बेडकर नगर में जेडीयू का संगठन मजबूत होगा। इनके पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने पर पार्टी की महिला प्रदेश अध्यक्ष पूनम सिंह, युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रशान्त सिंह पटेल, ममता सिंह, डॉ. भरत गंगवार, अवधेश सिंह, संजय सिंह, आनन्द सिंह, देव कुमार साकेत, खुशनवाज अंसारी, रणबीर सिंह, चौधरी जितेन्द्र सिंह, प्रदेश प्रवक्ता दिवाकर सिंह, विनीत तिवारी, प्रदेश कोषाध्यक्ष अमर सिंह कटियार, देवेन्द्र सिंह बाल्हार सहित कई लोगों ने बधाई दी है। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश कार्यालय प्रभारी सुभाष पाठक एवं ओम प्रकाश वर्मा उपस्थित थे।
Leave a comment