प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र से हैं विधायक, समर्थकों ने जताई खुशी
प्रतापगढ़। रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के सपा विधायक डॉ. आर. के. वर्मा को उत्तर प्रदेश विधानसभा में सपा हाईकमान ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को पत्र जारी कर डॉ. आरके वर्मा को उत्तर प्रदेश विधानसभा में पार्टी का उप सचेतक बनाया है।
इसकी जानकारी जब रानीगंज विधानसभा क्षेत्र में डॉ. वर्मा के समर्थकों को हुई तो वे खुशी से झूम उठे। सोशल मीडिया पर समर्थकों ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आभार व्यक्त किया। इस दौरान विधायक के मीडिया प्रभारी संजीव पांडेय ने कहा कि रानीगंज विधायक डॉ. आरके वर्मा को विधानसभा में विरोधी दल का उप सचेतक बनाएं जाने से प्रतापगढ़ एवं रानीगंज विधानसभा क्षेत्र का सम्मान बढ़ा है।
राकेश कुमार वर्मा उर्फ डा. आर. के. वर्मा के पिता जगन्नाथ वर्मा पेशे से शिक्षक एवं किसान परिवार से हैं। वर्ष 2014 में विश्वनाथगंज विधानसभा क्षेत्र से अपना दल से पहली बार विधायक बने। वर्ष 2017 में अपना दल एस और भाजपा गठबंधन से विश्वनाथगंज विधानसभा क्षेत्र से दूसरी बार विधायक चुने गए। वर्ष 2022 में समाजवादी पार्टी से रानीगंज विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए और विधानसभा में संसदीय अनुश्रवण समिति के सदस्य बने। डॉ. वर्मा समाजवादी पार्टी से विधानसभा में उपसचेतक बनाए गए
Leave a comment