सिकन्दरपुर (बलिया)। क्षेत्र के घुरी बाबा के टोला गांव में खेलते समय गड्ढे में गिरे मासूम की पानी में डूबकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बलिया-सिकन्दरपुर मार्ग पर स्थित घुरी बाबा के टोला में रविवार सुबह अव्यांश यादव (18 माह) पुत्र विजय कुमार खेलते समय घर के पास बने गंदे पानी के गड्ढे में गिर गया। इसकी भनक घरवालों को नहीं हो पाई।
परिजनों के अनुसार मासूम की मां अमृता ने बच्चे को दूध पिला कर आंगन में बैठाया था। इसके बाद वह घर के काम करने लगी। कुछ देर बाद जब आंगन में मासूम अव्यांश नहीं दिखा तो वह उसे खोजने लगी। खोजते-खोजते अमृता जब गड्ढे के पास गई तो बच्चा गड्ढे में गिरा पड़ा था। आनन-फानन में परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर ले गए, जहां से चिकित्सक ने उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जिला चिकित्सालय में चिकित्सक ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद बच्चे की मां के साथ अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Leave a comment