सिकन्दरपुर (बलिया)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) खेजूरी का रविवार को उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर रवि कुमार ने निरीक्षण किया। सीएचसी पर चल रहे आयुष्मान स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण कर उपस्थिति पंजिका देखी। इस विशेष अभियान के बावजूद डॉ. दिग्विजय कुमार, डॉ. आमिर खान व डॉ. रत्नेश कुमार अनपुस्थित थे। मात्र फार्मासिस्ट यशराज सिंह, शशिकांत, स्टाफ नर्स (पुरुष) संदीप कुमार, स्टाफ नर्स (महिला) नीलम यादव, गोविन्द कुमार लिपिक उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान एक दर्जन से अधिक मरीज डाक्टरों के आने का इंतजार कर रहे थे। अस्पताल में मरीज बसंती सिंह निवासी हरिपुर, रामेश्वर प्रसाद निवासी सकरपुरा, सम्भारू निवासी चनायल, आर्यन 06 वर्ष निवासी छोटी विषहर व दिनेश प्रसाद निवासी जुनवान ने बताया कि डाक्टरों के आने का कोई समय नहीं है। मरीज आकर इंतजार करते रहते हैं। जब डॉक्टर आते हंै तो इनका इलाज होता है। एसडीएम ने अस्पताल के वार्ड व दवा वितरण पुस्तिका का निरीक्षण किया। मरीजों को अस्पताल की दवा देने का निर्देश दिया। अनुपस्थित डाक्टरों के खिलाफ कार्रवाई के जिलाधिकारी को पत्र भेजा है।
Leave a comment