मोती महल लॉन में रक्तदान शिविर का आयोजन
लखनऊ। शहर में राणा प्रताप मार्ग स्थित मोती महल लॉन में रविवार को चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन व रॉयल कैफे के संयुक्त तत्वावधान में क्रॉम्पटन एलिवेटर्स और काकुल फाउंडेशन के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के ब्लड बैंक की टीम ने रक्तदान करवाया।
शिविर में सबसे पहले विशाल चौधरी ने रक्तदान किया। विशाल ने 30वीं बार रक्तदान करने का रिकॉर्ड बनाया। इसके साथ सौम्या मिश्रा, शशांक चतुर्वेदी, अजीत कुमार सिंह, पवन सिंह, रामेंद्र कुमार सिंह, मो. इलियास, राजकुमार यादव, सद्दाम, अजीत सक्सेना, कामरान खान, जितेंद्र रोहरा, विजय कुमार, इमरान, नितिन बंसल, सूरज निषाद, मेहताब, मो.फैज, फराज अनवर, कुलदीप, अमरनाथ चौधरी, सुनील मिश्रा, इरफान सहित 25 लोगों ने रक्तदान किया।
चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन के संस्थापक ओम सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष उनकी संस्था दो बार रक्तदान शिविर का आयोजन करती है। इसके माध्यम से जरूरतमंदों को निशुल्क ब्लड उपलब्ध कराया जाता है। रॉयल कैफे के एमडी संदीप आहूजा ने बताया कि ऐसे कार्यों में रॉयल कैफे बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेता है। रक्तदान करने वाले सभी लोगों को प्रमाणपत्र के साथ नारियल पानी, जूस आदि दिया गया।
Leave a comment