सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर. ने तहसील नौगढ़ के बाढ़ प्रभावित संगलदीप का गुरुवार को निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए भोजन, पानी आदि की व्यवस्था कराएं। गर्भवती महिलाओं की पहचान कर लें जिससे किसी भी प्रकार की समस्या न हो।
उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर जिन गर्भवती महिलाओं का प्रसव होना है उन्हें नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही लेखपाल एवं सचिव को बाढ़ प्रभावित गांव में रात को रहने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त उपजिलाधिकारी नौगढ़ ललित कुमार मिश्रा, नायब तहसीलदार नौगढ़ व अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
Leave a comment