दुबौलिया (बस्ती)। विकासखंड दुबौलिया की ग्राम पंचायत बरदिया लोहार में रोजगार सेवक राम बदन को दर किनार करके मनरेगा कार्य में खेल किया जा रहा है। ग्राम पंचायत में अभी वृक्षारोपण कार्य नहीं हुआ है लेकिन इस कार्य के नाम पर ऑनलाइन मस्टर रोल जारी करके मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाई गई है। वर्तमान समय में सार्वजनिक स्थान पर वृक्षारोपण कार्य का मस्टर रोल पूर्ण हो गया है। वृक्षारोपण कार्य के नाम पर फर्जी भुगतान की तैयारी चल रही है जिसमें तकनीकी सहायक (जेई) विजय कुमार दूबे पर अहम भूमिका निभाने के आरोप लग रहे हैं।
इस समय में ग्राम पंचायत बरदिया लोहार में दो मनरेगा कार्य स्थलों का ऑनलाइन मस्टर रोल जारी है जिसमें 134 मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाई जा रही है जिसका खुलासा रोजगार सेवक राम बदन ने किया है । रोजगार सेवक ने बताया कि वर्तमान समय में ग्राम प्रधान सूर्य प्रताप चौहान ने अपने घर में महिला मेट की नियुक्ति किया है। उसी महिला मेट के द्वारा मनरेगा मजदूरों की हाजिरी लगाई जा रही है। ग्राम पंचायत बरदिया लोहार के विकास कार्यों की पड़ताल में पता चला कि विकास कार्य के नाम पर ग्राम प्रधान द्वारा सरकारी धन की बंधरबांट की जा रही है। इस कार्य में तकनीकी सहायक विजय कुमार दूबे भी आरोपों के घेरे में है।
इस संबंध में सचिव विनय कुमार शुक्ला ने फोन पर बताया कि मैं व्यस्तता के कारण ग्राम पंचायत बरदिया लोहार में चल रहे मनरेगा कार्यों की साइडों पर अभी तक पहुंच नहीं पाया हूं। मौके पर जांच करूंगा। मनरेगा मजदूर कार्य करते नहीं मिले तो मस्टर रोल जीरो कर दिया जाएगा। उधर, तकनीकी सहायक विजय कुमार दुबे ने फोन करने पर कॉल रिसीव नहीं की किया। प्रभारी खंड विकास अधिकारी सुनील कुमार कौशल ने कहा कि उक्त प्रकरण की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
Leave a comment