चंदौली। जनपद के धीना थाना अंतर्गत करजरा निवासी अजय प्रजापति को गत छह जुलाई को दबंगों ने फावड़े से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। गंभीर हालत में अजय को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां अगले दिन इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
इस हत्याकांड की जानकारी होने पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अधिवक्ता अरुण चंचल ने पीडि़त परिवार की तरफ से नि:शुल्क केस लडऩे की पेशकश की है। उन्होंने समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सकलदीप राजभर और सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज काका से टेलीफोन पर बात की और पीडि़त परिवार की हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया।
मालूम हो कि अधिवक्ता अरुण चंचल इससे पहले चंदौली के चर्चित निशा हत्याकांड, बलिया के हेमंत हत्याकांड, देवरिया के प्रेम यादव के घर के बुलडोज होने के मामले में स्टे कराने जैसे दर्जनों मुकदमों को नि:शुल्क लड़ चुके हैं।
Leave a comment