लखनऊ। उत्तर प्रदेश अधीनस्त सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की ओर से कराई गई भर्ती परीक्षा का परिणाम कई साल बाद भी घोषित नहीं किए जाने से नाराज अभ्यर्थियों ने बुधवार को गोमतीनगर स्थित पिकअप भवन पहुंचकर प्रदर्शन किया।
अभ्यर्थियों ने संयुक्त युवा सेवा समिति के संस्थापक एवं अध्यक्ष कुलदीप कुमार पटेल की अगुवाई में पिकअप भवन में स्थित चयन आयोग के सचिव कार्यालय का घेराव किया। उन्होंने भर्ती परीक्षा का परिणाम जल्द घोषित करने की मांग की। अभ्यर्थियों का कहना है कि चयन आयोग की ओर से 1388 पदों पर भर्ती के लिए वर्ष 2018 में परीक्षा कराई गई थी जिसका परिणाम अब तक नहीं जारी किया गया है। इससे हजारों अभ्यर्थी अपने चयन को लेकर परेशान हैं।
Leave a comment