कप्तानगंज (बस्ती) । कप्तानगंज बाजार में हाईवे पर सवारियों से भरी एक प्राइवेट बस पलट गई। इस हादसे में एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए। घायल यात्रियों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। यह बस अजमेर से जायरीनों को लेकर बिहार जा रही थी।
घायलों की पहचान रिजवाना खातून उम्र 40 वर्ष पत्नी निजामुद्दीन निवासी बसाहिया सीतामढी बिहार, साहिबान खातून उम्र 50 वर्ष पत्नी अज्ञात,कमलडाह सीतामढ़ी, मोहम्मद सलीम 65 वर्ष पुत्र दिलशाद अहमद निवासी कमलडाह सीतामढ़ी बिहार, पसोधन खातून 30 वर्ष पत्नी इसराइल निवासी बेरावस, बिहार, मोहम्मद कुर्बान 45 वर्ष पुत्र आसिफुर मन्सूरी निवासी पंडरी रोड, सीतामढ़ी, अताउल मंसूरी पुत्र जलील मंसूरी, शहनवाज 4 वर्ष, हुसैन पुत्र मुफीस, शबरीन 5 वर्ष पुत्र नाजिर मंसूरी, जफीर खान 39 वर्ष पुत्र हनीफ, हसीना खातून पत्नी जफीर खान, मोहम्मद खलील, शायरूल खातुन, सेहरा खातुन, रिजवान खातुन, कलम नादाब आदि के रूप में हुई है।
गंभीर रूप से घायल ताजमूल खातून, अलहूर मंसूर, जुबेर खातून, सायरुल खातून, सबाना खातून और अमाना खातून को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। अन्य का इलाज सीएचसी कप्तानगंज में किया गया। कप्तानगंज के प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार दुबे ने बताया कि बस रेलिंग को तोड़ते हुए हादसे का शिकार हुई। बस में करीब ४५ लोग सवार थे।
Leave a comment