मानिकपुर (चित्रकूट)। जिले की बहिलपुरवा पुलिस अपने उपजिलाधिकारी के आदेश को भी नहीं मानती है। मानिकपुर तहसील क्षेत्र के बड़ी मडैयन गांव में उपजिलाधिकारी के गत 11 जून के आदेश का इंस्पेक्टर बहिलपुरवा रामसिंह और क्षेत्रीय दरोगा अनुभव पटेल ने खुला उल्लंघन किया है। आरोप कि दोनों ने विपक्षी से करीब 50 हजार रुपये लेकर दरवाजे के सामने पक्की दीवाल खड़ी करा दी।
तहसीलदार मानिकपुर ने भी कोई नया निर्माण न होने देने के लिए आदेशित किया है। उसका भी खुला उलंघन किया गया। इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता जगदीश सिंह बुंदेला ने कहा कि बहिलपुरवा पुलिस झगड़ा समाप्त करने के बजाय बढ़ा कर अवैध धन वसूली में जुटी है। पुलिस के रवैए से स्थानीय जनता में काफी रोष है।
Leave a comment