अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाए : मनोज कुमार सिंह
अयोध्या। प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में कांवड़ यात्रा एवं श्रावण झूला मेला-2024 की तैयारियों के सम्बंध में जनपद अयोध्या विकास प्राधिकरण सभागार में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। समीक्षा के दौरान पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार, मण्डलायुक्त अयोध्या गौरव दयाल, मण्डलायुक्त देवीपाटन शशिभूषण लाल सुशील, मण्डलायुक्त बस्ती अखिलेश सिंह, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी अयोध्या नितीश कुमार, एसएसपी राजकरन नैय्यर, अपर आयुक्त प्रशासन अजय कान्त सैनी समेत कई अधिकारी उपस्थित थे। देवीपाटन, बस्ती व अयोध्या मण्डल के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की।
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बैठक के दौरान निर्देश दिये कि अयोध्या में आने वाले श्रद्वालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाये। इसका जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग विशेष रूप से ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि सावन झूला मेला क्षेत्र एवं कांवड़ यात्रा मार्गों पर पर्याप्त साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। इसके लिए शासन द्वारा 1500 अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों की व्यवस्था की जा रही है। मार्गों के गड्ढे, खराब सडक़ें,जलभराव आदि को सही कराया जाए। इसका वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर सुनिश्चित कर लिया जाय, की सभी मार्ग पैदल यात्रा करने वालों के लिए अनुकूल है।
यह व्यवस्था अयोध्या के साथ आसपास के जनपदों में भी सभी जिलाधिकारियों द्वारा सुनिश्चित की जाय। डीजीपी प्रशांत कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुये कहा कि पुलिस कर्मियों द्वारा श्रद्वालुओं से विनम्रता पूर्वक व्यवहार किया जाय। इसके साथ ही सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में तथा आवश्यकतानुसार सीसीटीवी कैमरे लगवाकर निगरानी करें। भीड़ नियंत्रण करने के लिए बैरीकेटिंग आदि का प्रयोग करें।
उन्होंने यह भी कहा कि श्रावण झूला मेला एवं कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्वालुओं द्वारा सरयू नदी में स्नान कर जलाभिषेक किया जाता है। इसके लिए सरयू नदी में निर्धारित स्नान स्थलों पर ही स्नान करने दिया जाय। जल बैरिकेटिंग लगाकर श्रद्वालुओं की सुरक्षा की जाय। मौके पर गोताखोर, जल सुरक्षा कर्मी व स्टीमर की पर्याप्त व्यवस्था रखें। इसके साथ जिलाधिकारी, एसएसपी व अधिकारियों ने तैयारियों के संबंध में जानकारी दी।
Leave a comment