देवरिया। ग्राम पंचायत सुविखर में निर्मित अमृत सरोवर का सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) प्रत्युष पाण्डेय ने सोमवार को निरीक्षण किया। सीडीओ ने सरोवर की साफ सफाई सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया।
इसके पास में स्थित प्राथमिक विद्यालय में दिव्यांग शौचालय निर्मित कराने का निर्देश दिया गया। प्रधानाचार्य ने बताया कि 33 पंजीकृत बच्चों को किताबें वितरित की गई हैं। ग्राम प्रधान ने विद्यालय के परिसर की पैमाइश कराने का सीडीओ से अनुरोध किया। इस संबंध में सीडीओ ने उप जिलाधिकारी सदर देवरिया को निर्देशित किया। इसके साथ प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री ऊंची कर गेट लगवाने का निर्देश दिया।
सीडीओ ने ग्राम पंचायत के टोला पार्वतीपुर में बनाए जा रहे आंगनबाडी केन्द्र का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय कृष्णकान्त राय जिला कार्यकम अधिकारी देवरिया, शिवकुमार राव, एपीओ. दयाराम, बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर दुर्गेश जायसवाल, ग्राम प्रधान के साथ कई ग्रामीण मौजूद थे।
Leave a comment