अयोध्या। बारिश के मद्देनजर स्थानीय नगर पंचायत क्षेत्र में नाली व नालों की सफाई कराई जा रही है। इससे बारिश में लोगों को जलभराव की समस्या से जुझना नहीं पड़ेगा। नगर के अंदर नाला-नालियों की मशीन द्वारा सफाई नहीं हो सकती थी। ऐसे में सफाई कर्मियों लगाकर सफाई कार्य पूरा कराया गया है। इसके बाद जल निकास की व्यवस्था दुरुस्त हो जाएगी।
नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी इंद्र भाजी ने बताया कि जलभराव के चलते संक्रामक रोग फैलने की आशंका रहती है। इसलिए बारिश से पहले साफ सफाई का कार्य करवा दिया गया है। जलभराव से ही संक्रामक बीमारियां उत्पन्न होती हैं।
Leave a comment