लखीमपुर खीरी। संयुक्त किसान मोर्चा का केंद्रीय प्रतिनिधि मंडल बृहस्पतिवार को लखीमपुर पहुंचा। इसमें शामिल राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार ने तो अजय मिश्र टेनी को नहीं हटाया था, लेकिन यहां की जनता ने उन्हें हटा दिया।
टिकैत ने कहा कि अयोध्या शहर जहां मंदिर है, वहां तो विकास हुआ। दूसरी जगह कोई विकास नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि गांवों में किसानों की जमीन का अधिग्रहण हो रहा है। सरकार सस्ते में जमीन खरीदकर महंगे दामों पर बेच रही है। आप जमीन अधिग्रहण कर रहे हो तो सीधे व्यापारी से करा दो। उन्होंने कहा कि प्रतिनिधि मंडल ने तिकुनिया कांड के पीडि़तों से मुलाकात की है। उनकी समस्याओं को जाना है। मोर्चे की दिल्ली में होने वाली बैठक में इन बातों पर चर्चा होगी।
Leave a comment