गाजीपुर। जिले की पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर 670 ग्राम हेरोइन और बाइक बरामद की है। बरामद हेरोइन की कीमत सवा करोड़ रुपये बताई जा रही है।
स्वॉट व जमानिया पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार रात गंगा पुल के पास से तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों की पहचान शुभम उर्फ राजू सिंह निवासी ग्राम कुर्रा पोस्ट अकोढी थाना मोहनियाँ जनपद कैमूर भभुआ (बिहार) तथा विनोद कुमार प्रजापति निवासी रामपुर पोस्ट रामपुर थाना राजपुर भभुआ बिहार के रूप में हुई। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि चितरा झारखण्ड से कम कीमत पर नशीले पदार्थ को खरीदकर राजस्थान के कोटा और दिल्ली ले जाकर बेचते हैं।
Leave a comment