बीजेपी के पारस राय को हराया
गाजीपुर। गाजीपुर लोकसभा 75 उत्तर प्रदेश में हार्ट सीट बनकर गईं थी। जिसमें कई बार अलग-अलग दल में रहे अफजाल अंसारी एक बार फिर सपा की उम्मीदवारी की थी जिसमें फिर भारी बहुमत के साथ गाजीपुर में विजय हुए।
सत्ताधारियों के तमाम दाव फेल हो गए। सपा उम्मीदवार अफजाल अंसारी कहीं ना कहीं महंगाई भ्रष्टाचार बेरोजगारी और पुलीसिया उत्पीड़न बनी वज़ह है। इस बार गाजीपुर सहित जखनिया विधानसभा के मतदाताओं में काफी साइलेंट मोड में दिखे। जखनिया विधानसभा अकेले 26000 से अधिक मत देकर सपा को उम्मीदवार को मजबूत बनाई।
शुरुआती मतगणना से ही अफजाल अंसारी लगातार बढ़त बनाए हुए थे। 33वें चक्र मतगणना में सपा उम्मीदवार अफजाल अंसारी पांच लाख 37784, बीजेपी पारस नाथ राय चार लाख 13518, बसपा उमेश सिंह एक लाख 64601, सपा उम्मीदवार 124266मत से अफजाल अंसारी विजयी घोषित हुए।
Leave a comment