बाँदा| मंगलवार सुबह शुरू हुई मतगणना के प्रारंभिक रुझानों में जहाँ भाजपा प्रत्याशी आरके सिंह पटेल आगे चल रहे थे वहीं काफी उतार-चढ़ाव के बाद गठबंधन एवं सपा प्रत्याशी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री शिव शंकर पटेल की पत्नी कृष्णा देवी सिंह पटेल भाजपा प्रत्याशी से आखिरी राउंड के मतगणना के बाद 71197 मतों से निर्णायक रूप से जीत हासिल करते हुए,विजयी घोषित की गई|
उन्होंने 406004 मत प्राप्त किए|बांदा चित्रकूट संसदीय सीट में नामांकन के पूर्व भाजपा के घोषित प्रत्याशी आरके सिंह पटेल की स्थिति काफी मजबूत मानी जा रही थी,परंतु बहुजन समाज पार्टी द्वारा ब्राह्मण प्रत्याशी मयंक द्विवेदी को उतारकर भाजपा की स्थिति को कमजोर कर दिया गया,क्योंकि मयंक द्विवेदी बसपा के पूर्व विधायक स्वर्गीय पुरुषोत्तम नरेश द्विवेदी के बेटे हैं,जिनकी ब्राह्मण वर्ग में काफी अच्छी पैठ होने व लोकप्रियता के कारण ब्राह्मणों का एक बड़ा खेमा उनकी तरफ चला गया, जिसका सीधा असर भाजपा प्रत्याशी आरके सिंह पटेल पर पड़ा और अंततः एक बड़े मार्जिन वोटो से उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा।
उधर गठबंधन प्रत्याशी के रूप में सपा के टिकट पर कृष्णा सिंह पटेल ने चुनावी समर को संभाला,जिसमें उन्हें पटेल,मुस्लिम एवं अन्य विभिन्न वर्गों का मत हासिल हुआ जिसके फल स्वरुप उन्हें आज विजय प्राप्त हुई।बांदा-चित्रकूट लोकसभा की मतगणना समाप्त हुई,सपा गठबंधन प्रत्याशी कृष्णा देवी शिव शंकर पटेल ने सत्ताधारी सांसद और बीजेपी प्रत्याशी आर के सिंह पटेल को 71197 वोटो से हराते हुए जीत का परचम लहराया है।बुंदेलखंड के इतिहास में बांदा चित्रकूट में दूसरी बार एक महिला सांसद संभालेंगी लोकसभा की कमान।आधिकारिक घोषणा का है अभी इंतजार। जीत के जश्न में डूबे पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता|
Leave a comment