लखनऊ। लोकसभा चुनाव के बाद से स्ट्रांग रूम (जहां ईवीएम रखी हैं) की निगरानी विभिन्न दलों के नेता व कार्यकर्ता भी कर रहे हैं। इस बीच सोमवार को अंबेडकरनगर जनपद के स्ट्रांग रूम के तीन कमरों का सीसीटीवी बंद होने की शिकायत आई है।
इंडिया गंठबंधन के प्रत्याशी, सपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री लालजी वर्मा ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि हमारे लोकसभा क्षेत्र अंबेडकरनगर की ईवीएम जिस स्ट्रांग रूम में रखी गई हैं वहां तीन कमरों का सीसीटीवी कल रात ३:०० बजे से ही बंद है जो अभी तक (सोमवार दोपहर तक) चालू नहीं हो सका है। इसके साथ श्री वर्मा ने सीसीटीवी पैनल का एक वीडियो भी डाला है। उन्होंने इस बारे में जिला प्रशासन और चुनाव आयोग को संज्ञान लेने की बात कही है।
Leave a comment