अपना दल एस प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल के समर्थन में जनसभा
मिर्जापुर। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को मिर्जापुर में अपना दल एस प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया।
सीएम ने विपक्ष पर निशाना साधा। कहा कि इन्होंने दंगाइयों की रीढ तोड़ने वाली पीएसी की ५४ कंपनियां समाप्त कर दी थी। हम आए हैं तो सभी कंपनियों को बहाल किया है। अब देश के अंदर कहीं भी दंगा होता है तो दंगाइयों की ठुकाई करने के लिए उत्तर प्रदेश पीएसी के जवानों को बुलाया जाता है।
पीएसी के जवानों के पहुंचते ही दंगाई ढीले पड़ जाते हैं, सब अपने-अपने घरों में दुबक जाते हैं। दंगा शांत हो जाता है। सीएम ने मिर्जापुर में अपना दल एस प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल के समर्थन में मतदान करने के लिए मतदाताओं से अपील की।
बोले कि मोदी जी जिससे चाय पीते हैं, उसी कप प्लेट पर वोट देना है। सीएम योगी ने कहा कि २०१४ में आपने वोट दिया, अच्छा प्रतिनिधि चुना। आज मिर्जापुर भी विकास की दौड़ बुलेट ट्रेन की तरह दौड़ रहा है। पहले यहां बूंद-बूंद के लिए तरसते थे, अब हर घर नल पहुंच रहा है। यहां मेडिकल कॉलेज खुल गया है। अगले साल विश्वविद्यालय का उद्घाटन करने आएंगे। कहा कि पहले पढ़ने के लिए बाहर जाते थे। अब हमारे पास विश्वविद्यालय है। जल्द ही मिर्जापुर से हल्दिया तक जल परिवहन की सुविधा मिलने जा रही है। सीएम ने कहा कि एक वोट अनुप्रिया के लिए पड़ता है तो वही वोट पीएम मोदी के लिए भी जाता है।
सीएम योगी ने कहा, एनडीए की सरकार में आस्था का भी सम्मान हो रहा है। विंध्य कॉरिडोर बनकर तैयार है। ३५ लाख लोगों ने नवरात्र में दर्शन किया। सीएम ने कहा कि रामलला के विराजमान होने से पहले मोदी जी ने अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नामकरण अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि के नाम पर किया। भोजनालय का नाम सबरी के नाम पर रखा गया। मोदी के नेतृत्व में भारत आतंकवाद और नक्सलवाद से मुक्त हुआ।
Leave a comment