कैलहट (मिर्जापुर)। राम ललित सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय कैलहट में मंगलवार को प्रबुद्धजनों की एक गोष्ठी आयोजित की गई। जिसके मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद अरुण सिंह रहे ।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का महानतम पर्व मतदान है। आप सभी प्रबुद्धजन मतदान हेतु सभी लोगों को प्रेरित करें क्योंकि लोकतंत्र में मतदान ही सही सरकार बना सकता है। कार्यक्रम के संयोजक और महाविद्यालय प्रबंधक अनमोल सिंह ने भी प्रबुद्धजनों से आम जनता को मतदान हेतु प्रेरित करने को कहा। महाविद्यालय के अध्यक्ष रामलाल सिंह ने मतदान की महत्ता का विस्तार से वर्णन किया।
इस अवसर पर विधायक चुनार अनुराग सिंह, मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष जगदीश सिंह पटेल, भाजपा पिछड़ा वर्ग के महासचिव संजय भाई पटेल के अतिरिक्त क्षेत्र के सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य व प्रबंधक उपस्थित थे।
Leave a comment