लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने एक यात्री से बरामद किया
लखनऊ। अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम ने सोमवार को ४८.१५ लाख रुपये का तस्करी का सोना बरामद किया। सोने को एक यात्री शरीर के अंदर छिपा कर अबुधाबी से लाया गया था।
इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या ६ई-१४१६ अबुधाबी से अमौसी एयरपोर्ट पहुंची तो एयर कस्टम की टीम ने शक के आधार पर एक यात्री की जांच की। उसके शरीर में सोना छिपा हुआ पाया गया। अधिकारियों ने बताया कि सोने का वजन ७९३ ग्राम था, जिसकी कीमत ४८,१५,५२५ रुपये है।
Leave a comment