भनवापुर ब्लाक में 24 मास्टर रोल प्रजेंट
सिद्धार्थनगर। शनिवार 25 मई को एपीओ सिद्धार्थनगर द्वारा जारी निर्देश के अनुसार सभी ग्राम सेवक सचिव/तकनीकी सहायक यह सुनिश्चित करें कि दिनांक 25 मई 2024 को जिलाधिकारी महोदय ने जिले में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है इस दिन निर्वाचन का महापर्व है इसलिए कार्य पर आप लोग मजदूरों की छुट्टी रखेंगे बावजूद भनवापुर ब्लाक में नियमों को धता बताकर 02 स्थानों पर कार्य चल रहा है। इसमें ब्लाक के बेनी नगर में वर्क कोड 31501003080/एलडी/958486255824476838 के तहत 11 मास्टर रोल प्रजेंट दिखाया गया। कार्य में बडहरी नहर से सीसी पुलिया तक पीडब्ल्यूडी रोड के दोनों तरफ मिट्टी पटाई का कार्य चल रहा है। इसके अतिरिक्त मधुकर पुर चौबे मे चल रहे 02 कार्यों के अंतर्गत 13 मास्टर रोल में मजदूरों को उपस्थित दर्शाया गया है। पूरी तरह राजनैतिक पश्रय से सुरक्षित भनवापुर ब्लाक में ऐसे सैंकड़ों झोल हैं जिसका जांच कभी भी संभव नहीं है। जिस भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज उठाकर वर्तमान शासक सत्ता में आए उसमें और तीव्र गति से वृद्धि हो गई है। सत्ता के देखरेख में चल रहे भ्रष्टाचार के अंत का समय नजर नहीं आ रहा है।इस विषय में भनवापुर बीडीओ ने कहा कि बिलकुल कार्य चल रहा है उन्होंने कहा कि छुट्टी के दिन क्यों नहीं कार्य चल सकता है।
Leave a comment