बाँदा।फतेहगंज क्षेत्र के जंगलों में बदमाशों की चहलकदमी से ग्रामीणों में भय व्याप्त है।छ: सदस्यीय दल असलहों के साथ देखा गया है।जिनकी तलाश के लिए पुलिस की ओर से कांबिंग की जा रही है।दस्यु प्रभावित रह चुके फतेहगंज थानाक्षेत्र के जंगल किनारे गांवों में बसे ग्रामीणों के मुताबिक,महुई,कुलसारी,खुटला, पथरा,दिवली जंगल में छ: बदमाश हथियारों से लैस बीते लगभग 15 दिन से चहलकदमी कर रहे हैं।सूत्रों की मानें तो रात में इस गैंग की संख्या 10 से 12 होती है।ऐसे में जंगल किनारे खेती-किसानी कर रहे किसान किसी बड़ी वारदात को लेकर अशंकित हैं। बीते 2 दशक में यहाँ संतोषा,धर्मा यादव,बुद्धा नाई,पप्पू यादव,पेशकार, ठोकिया,रागिया,बलखड़िया जैसे दस्यु सरगनाओं की हुकूमत थी।चाहे चुनावी सरगर्मी रही हो या फिर विकास कार्यों में चौथ वसूली रही हो।जंगल किनारे आसपास बसे व खेती किसानी कर रहे ग्रामीणों को चिंता सता रही है,कि इस क्षेत्र में पहले जैसे कोई ऐसा नासूर न पैदा हो जाए।सीओ अतर्रा के मुताबिक,जानकारी मिली है। उन्होंने कहा,कि मुखबिरों का जाल फैलाया गया है और कांबिंग करवाई जाएगी।
Leave a comment