अधिकारियों के आश्वासन के बाद सडक़ से हटे ग्रामीण
बांदा। अघोषित बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों ने शनिवार को बांदा-बिसंडा मार्ग जाम कर दिया। सहेवा के ग्रामीण अघोषित बिजली कटौती व लोवोल्टेज की समस्या से परेशान हैं। करीब डेढ़ महीने से बिजली की समस्या बनी है।
लगभग 25 दिनों से गांव को सिर्फ 3 या 4 घंटे की ही बिजली मिल पा रही है। इस दौरान भी बिजली की आवाजाही लगा रहती है। रात में गांव के बाहर से बिजली काट दी जाती है,जिससे ग्रामीण परेशान हो चुके हैं। बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों ने बांदा-बिसंडा मार्ग जाम कर दिया। दो घंटे के जाम के बाद पहुंचे खुरहंड चौकी प्रभारी, एसडीएम अतर्रा और एसडीओ हथौड़ा ने बिजली आपूर्ति सही कराने का आश्वासन दिया। एसडीओ ने कहा कि लोड अधिक होने की वजह से 10 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। इस दौरान समाजसेवी सुमित शुक्ला, अरूण द्विवेदी, ग्राम प्रधान अशोक कुशवाहा, इंद्रजीत यादव, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि छोट्टू मिश्रा, बाबू मिश्र, गोलू शुक्ला, सुरेन्द्र, राजू समेत तमाम ग्रामीण मौजूद थे।
Leave a comment