चुनार (मीरजापुर)। मिर्जापुर जिले के चुनार तहसील अंतर्गत मिनी स्टेडियम मेड़िया में विंध्य क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में पूर्व मेयर स्वर्गीय सरोज सिंह की स्मृति में चुनार प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया। जिसमें क्रिकेट फुटबॉल वॉलीबॉल कबड्डी और बैडमिंटन जैसे खेलों का आयोजन किया जाएगा यह खेलों का महाकुंभ 16 दिसंबर से 27 दिसंबर तक चलेगा। जिसका शुभारंभ आज उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने फीता काटकर किया। मुख्य अतिथि ने कहा की चुनार के विधायक अनुराग सिंह के द्वारा यह जो खेलों का महाकुंभ आयोजन किया गया है इससे जनपद की खेल प्रतिभाओं को निखरने तथा उन्हें खेल हेतु बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध कराने का जरिया है। मिर्जापुर जनपद के क्रिकेट इतिहास में पहली बार उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के मार्गदर्शन और पर्यवेक्षण में राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता चुनार क्रिकेट लीग तथा वॉलीबॉल फुटबॉल कबड्डी वह बैडमिंटन प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के साथ-साथ मड़िहान विधायक रमाशंकर पटेल नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा मझवां विधायक डॉ विनोद कुमार बिंद, पूर्व विधायक सूचीस्मिता मौर्य, जिलाधिकारी मिर्जापुर प्रियंका निरंजन, बृजभूषण सिंह जिला अध्यक्ष भाजपा मिर्जापुर डॉ जगदीश सिंह पटेल (अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक मिर्जापुर सोनभद्र), लाल बहादुर सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष मिर्जापुर, जिला प्रभारी सरोज कुशवाहा के साथ अन्य जनप्रतिनिधि मंच पर उपस्थित रहे। आज उद्घाटन में जय नारायण घोषाल क्रिकेट अकादमी वाराणसी व नार्थ ईस्टर्न रेलवे गोरखपुर के बीच क्रिकेट खेला गया। जिसमें जय नारायण घोषाल वाराणसी की टीम बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 138 रन बनाए संदीप गुप्ता 37 रन बनाए। 138 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नॉर्थ ईस्ट गोरखपुर की टीम 19 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। मैन ऑफ द मैच सौरभ को दिया गया। मंच से उपमुख्यमंत्री ने युवाओं से कहा कि वह खेल खेलें लेकिन जीत के उद्देश्य से खेलें और अपने प्रदेश व देश का नाम रोशन करें। तत्पश्चात विधायक चुनार अनुराग सिंह ने उपमुख्यमंत्री के साथ बैडमिंटन खेला। मिनी स्टेडियम में उपमुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया गया जिसमें भारी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
Leave a comment