नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री और अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शुक्रवार को मुलाकात की। इस मुलाकात के बारे में अनुप्रिया पटेल ने सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि इस मुलाकात के दौरान देश व राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
इस मुलाकात के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने सभी वर्गों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने और विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए मजबूत जमीन तैयार करने वाले ऐतिहासिक बजट के लिए प्रधानमंत्री का आभार भी जताया।
Leave a comment