बाँदा।मुख्य विकास अधिकारी व नोडल अधिकारी (स्वीप) वेद प्रकाश मौर्य की अध्यक्षता में विकास भवन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के अन्तर्गत आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में उन्होंने मतदाता जागरूकता कार्यकम से जुडे हुए अधिकारियों को निर्देश दिये,कि आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में जनपद में अधिक से अधिक लोंगो को मतदान में प्रतिभाग करते हुए मतदान प्रतिशत को बढाये जाने के लिए स्वीप से सम्बन्धित कार्यों को समय से कार्यकम तय कर जागरूकता कार्यक्रमों को कराया जाए।उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को इण्टर कॉलेज एवं अन्य कॉलेजों में मतदाता जागरूकता हेतु बैनर्स लगाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने नगरीय क्षेत्रों में अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु विभिन्न स्लोगन सहित बैनर लगाये जाने के निर्देश दिये।
उन्होंने मतदाता जागरूकता कार्यकम का प्रचार-प्रसार कराये जाने के साथ ही विशेषकर युवा मतदाताओं को पंजीकरण हेतु जागरूक किये जाने निर्देश दिये। ऑनलाइन पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता 18 से 20 आयु वर्ग के युवा मतदाता एवं सभी दिव्यांग मतदाता श्रेणी की होगी।पुरुस्कार हेतु वही प्रतिभागी पात्र होंगे,जिनका नाम 5 जनवरी 2024 को अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची में प्रकाशित होगा।इस प्रतियोगिता का आयोजन 8 जनवरी के मध्य किया जायेगा।बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक विजय पाल सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी संजीव बघेल,जिला दिव्यांग अधिकारी अभिषेक सहित महिला विद्यालय प्रधानाचार्य दीपाली गुप्ता,स्वीप कार्यक्रम से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे।
Leave a comment