कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर अभिषेक प्रताप अजेय नेतृत्व में गोवंशी पशुओं की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे है अभियान के क्रम में बुधवार को तुर्कपट्टी पुलिस द्वारा घाघी नदी पुल के पास से दो मैजिक पिकअप वाहन मय चार राशी गोवंशीय पशु के साथ एक पशु तस्कर अनवर अली पुत्र निजामुद्दीन सा0 मोरबन थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मु0अ0सं0 268/24 धारा 3/5ए/8 गोवध नि0 अधि0 11 पशु क्रूरता अधि0 में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में संजय कुमार थानाध्यक्ष तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर, उ0नि0 अवनीश सिंह चौकी प्रभारी मधुरिया, हे0का0 संजय कुमार, का0 श्यामसुन्दर राम, का0 सुनील राजभर मौजूद रहे। पुछताछ का विवरण- अभियुक्त ने पुछ-ताछ के दौरान बताया कि हम लोगों का एक संगठित गिरोह है तथा अपने गैंग के सदस्यो के साथ मिल कर गोवंशीय पशुओ को क्रूरता पूर्वक बांध कर पिकअप वाहन में भर कर परिवहन व तस्करी कर बिहार राज्य ले जाकर गोकसी का कार्य करते है।
Leave a comment