कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने बुधवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय, नेवारी तथा कम्पोजिट विद्यालय परसरा का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान डिजिटल उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन किया। सभी अध्यापक उपस्थित पाये गये। डिजिटल क्लास चालू मिली। प्रधानाध्यापक से छात्र-छात्राओं की संख्या की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि विद्यार्थियों की निपुणता पर विशेष ध्यान दिया जाय।
उन्होंने छात्र-छात्राओं से बात कर गणित के सवाल हल करवाकर शिक्षा की गुणवत्ता को परखा। प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया कि बच्चों को मानक के अनुसार गुणवत्तापूर्ण मिड-डे मील प्रदान किया जाय। छात्र-छात्राओं की और उपस्थिति बढ़ाने के लिए सकारात्मक प्रयास किया जाए।
Leave a comment