कौशाम्बी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के उचरावां में दर्जनों फलदार पेड़ काट डाले गए। इसके साथ कोखराज क्षेत्र में एक ठेकेदार हरे फलदार पेड़ कटवा रहा है। अलीगंज, रसूलपुर, राला, सैलाबी, काकराबाद, विदनपुर आदि ग्राम में हरे आम, नीम, महुआ आदि के पेड़ों को काटा जा रहा है।
इस मुद्दे पर वन विभाग के कर्मचारी मौन हैं। पुलिस भी अनजान बनी है। सैनी कोतवाली क्षेत्र के उचरावां में लकड़ी माफिया की सक्रियता पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। इसके चलते हरे पेड़ काटने का सिलसिला जारी हैं। गत बुधवार को लकड़ी माफिया उचरावां और अली गंज में हरे महुआ को काट कर उठा ले गए। पुलिस व वन विभाग को लकड़ी माफिया की भनक तक नहीं लगी।
Leave a comment