कप्तानगंज (बस्ती)। आयुष्मान आरोग्य मंदिर पोखरा में मंगलवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें आसपास के मरीजों की जांच करने के साथ उनका उपचार किया गया।
स्वास्थ्य कैम्प में 13 मरीजों ने मधुमेह, उच्च रक्तचाप, संधिवात, श्वास रोग आदि का परीक्षण एवं उपचार कराया। आयुर्वेदिक चिकित्सा संबंधी जानकारी देकर मरीजों को जागरुक किया गया। आयुर्वेदिक चिकित्सा से शरीर पर कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सा प्रभारी रमाकांत द्विवेदी ने बताया कि बहुत से रोगों को आयुर्वेदिक उपचार के माध्यम से जड़ से खत्म किया जा सकता है। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमाकांत द्विवेदी, फार्मासिस्ट विनोद पाण्डेय, वार्ड ब्वाय नेबूलाल, योग प्रशिक्षक आदित्य पाण्डेय के साथ कई लोग मौजूद थे।
Leave a comment