अयोध्या। पूराकलंदर क्षेत्र में एक बालिका के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी समाजवादी पार्टी के नेता मोईद खान की बेकरी पर पुलिस-प्रशासन ने शनिवार को बुलडोजर चला दिया। इसके पहले बेकरी में छानबीन की गई। बेकरी में रखे सामान की सैंपलिंग कर जांच के लिए भेजा गया है।
इससे पहले शुक्रवार को मोईद खान की जमीनों की जिला प्रशासन ने पैमाइश की थी। एसडीएम सोहावल अशोक कुमार ने कहा कि बेकरी अवैध पाए जाने के बाद सील कर दिया गया है। शनिवार को बेकरी को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई। १२ वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी से सुलह-समझौता करने का दबाव बनाते हुए धमकी देने के मामले में पुलिस ने भदरसा नगर पंचायत चेयरमैन और दो सपा नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
एफआईआर के मुताबिक सपा नेता मोहम्मद राशिद, जय सिंह राणा और एक अन्य व्यक्ति के साथ जिला महिला अस्पताल पहुंचे। वहां भर्ती पीडि़ता के परिजनों से मुकदमे में सुलह करने का दबाव बनाया। मालूम हो कि शुक्रवार को दुष्कर्म पीड़िता की मां ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। इसके बाद पूराकलंदर थाना प्रभारी रतन शर्मा और भदरसा चौकी प्रभारी अखिलेश गुप्ता को निलंबित कर दिया गया। थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी के खिलाफ कारवाई न करने और मामला दर्ज करने में देरी पर कार्रवाई की गई।
Leave a comment