लखनऊ। विधानसभा में बुधवार को पेश किए गए नजूल संपत्ति विधेयक को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा है। सोशल मीडिया एक्स पर अखिलेश यादव ने लिखा है कि नज़ूल जमीन विधेयक दरअसल भाजपा के कुछ लोगों के व्यक्तिगत फायदे के लिए लाया जा रहा है जो अपने आसपास की जमीन को हड़पना चाहते हैं।
अखिलेश ने आगे लिखा कि गोरखपुर में ऐसी कई जमीने हैं जिन्हें कुछ लोग अपने प्रभाव क्षेत्र के विस्तार के लिए हथियाना चाहते हैं। आशा है मुख्यमंत्री जी स्वत: संज्ञान लेते हुए ऐसे किसी भी मंसूबे को कामयाब नहीं होने देंगे, खासतौर से गोरखपुर में।
Leave a comment