उसम भरी गर्मी में सैकड़ों ग्रामीण दो दिन से परेशान
सकलडीहा (चन्दौली)। इलाके के बनौली फीडर क्षेत्र के ककरही खुर्द गांव में लगा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर दो महीने में छठवीं बार जल गया। इसके चलते दो दिन से गांव की आपूर्ति बाधित है। इससे ग्रामीण परेशान हैं।
विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण उमस भरी गर्मी में बनौली फीडर के ककराही खुर्द गांव में लगा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर बार-बार जल जा रहा है। दो माह के दौरान गत मंगलवार को ट्रांसफार्मर छठवीं बार जल गया। इससे ग्रामीणों के सामने बिजली संकट उत्पन्न हो गया है। वाटर पंप बंद होने से ग्रामीणों के सामने पेयजल का संकट खड़ा हो गया। शाम को बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। घरों में लगे फंखे, कूलर, टीवी आदि शोपीस बने हैं। उमस भरी गर्मी में लोगों की रात की नींद हराम हो रही है। गांव के रवि शंकर, रामाश्रय पाल, डॉ. विजय पाल, भगवान दास, रामचरन आदि का कहना है कि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे सडक़ पर उतरने को बाध्य होंगे। उधर, क्षेत्रीय एसडीओ विवेक मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि जेई को मौके पर भेज कर ट्रांसफार्मर बदलवाया जाएगा। जरूरत हुई तो ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि की जाएगी।
Leave a comment