सफीपुर क्षेत्र के नौबतपुर गांव में हुआ हादसा
उन्नाव। जनपद के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के नौबतपुर गांव में कुएं गिरी बकरी निकालने उतरे दो युवकों की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गयी थी। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचे तो मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया।
नौबतपुर गांव निवासी लाला (40) बकरी पालन करता था। मंगलवार शाम एक बकरी सूखे कुंए में िगिर गई। जानकारी होने पर वह बकरी को निकालने रस्सी के सहारे कुएं में उतर गया। काफी देर बाद भी कोई हलचल नहीं होने पर आसपास के लोगों अनहोनी की आशंका हुई। इस पर पड़ोसी युवक बबलू राठौर (19) कुएं में उतर गया लेकिन वह भी काफी देर तक बाहर नहीं निकला। ग्रामीण दोनों को आवाज लगाते रहे।
ग्राम प्रधान ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर एएसपी प्रेमचन्द्र, एसडीएम नवीन चन्द्र, सीओ मायाराय व अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे और फायर विग्रेड की मदद से दोनों युवकों को किसी तरह बाहर निकाला गया। बेहोशी की हालत में आननफानन में सीएचसी पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया लेकिन दोनों युवकों की रास्ते में ही मौत हो गयी। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव गांव पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक लाला की पत्नी पूनम के साथ दो बेटे आयुष (15), अतुल (12) और बेटी अंजली (6) का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक बबलू के परिवार में 8 वर्षीय भाई कल्लू, मां माया ही है। उसके पिता की दो साल पहले संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।
Leave a comment