खराब ट्रांसफार्मर तत्काल ठीक करने के निर्देश
कौशांबी। जिलाधिकरी मधुसूदन हुल्गी ने बुधवार को विद्युत उपकेंद्र मंझनपुर प्रथम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने ट्रांसफार्मर मरम्मत कार्यशाला का जायजा लिया। ट्रांसफार्मरों की मरम्मत व उपकरणों के बारे में जानकारी की।
डीएम ने मरम्मत रजिस्टर, उपस्थिति रजिस्टर एवं रोस्टर रजिस्टर को देखा एवं खराब ट्रांसफार्मर बदलने के बारे में पूछताछ की। उन्होंने अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि खराब ट्रांसफार्मरों को शासन के निर्देशानुसार निर्धारित समय-सीमा में बदलवाया जाय। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय। उन्होंने कहा कि नलकूपों के ट्रांसफार्मर में कोई समस्या आती है तो उसे तत्काल सही किया जाए। डीएम ने कहा कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति की जाय। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदाशीनता बर्दाश्त नहीं होगी। इस अवसर पर एसडीएम मंझनपुर आकाश सिंह, अधिशासी अभियंता के साथ अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Leave a comment