मानक के अनुरूप निर्माण नहीं होने पर दो सडक़ों को दोबारा बनाने का निर्देश
सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर. ने नगर पालिका परिषद के हेडगवारनगर में नवनिर्मित इन्टरलॉकिंग सडक़ का जायजा लिया। जिलाधिकारी सडक़ की लम्बाई और चौड़ाई की नाप करवाई। सडक़ को खोदवाकर उसकी सामग्री को परखा। सडक़ का स्टीमेट एवं एमबी से मिलान किया। सडक़ मानक के अनुरूप नहीं मिली।
दतरंगवा में नई कालोनी में इन्टरलाकिंग स सडक़ को भी देखा। यहां पर भी सडक़ की लम्बाई और चौड़ाई की नाप करवाने के साथ डीएम ने निर्माण में इस्तेमाल सामग्री को भी परखा। यह सडक़ भी मानक के अनुरूप नहीं पाई गई। दोनो सडक़ों में इन्टरलॉकिंग के नीचे जीएसबी गिट्टी न मिलने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और दोनो सडक़ों को एक माह के अन्दर दोबारा बनवाने का निर्देश दिया। इस निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर, परियोजना अधिकारी डूडा सुनीता सिंह के साथ कई लोग मौजूद थे।
Leave a comment