Home अयोध्या परिषदीय स्कूल की हालत, एक ही कमरे में 51 बच्चों को पढ़ाते हैं पांच अध्यापक
अयोध्यामुख्य समाचार

परिषदीय स्कूल की हालत, एक ही कमरे में 51 बच्चों को पढ़ाते हैं पांच अध्यापक

Share
Share

अयोध्या के मवई ब्लॉक के बरतरा प्राथमिक विद्यालय की स्थिति


अयोध्या। सरकारी स्कूलों में पढ़ाई के प्रति बच्चों की रुचि बढ़ाने के लिए सरकार नए-नए प्रयोग कर रही है। दूसरी तरफ जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। मवई ब्लाक में एक ऐसा परिषदीय विद्यालय है जिसमें 51 छात्रों को पढ़ाने के लिए पांच अध्यापकों की तैनाती लेकिन स्कूल में केवल एक कमरा है। ऐसे में बच्चों को पढ़ाई कैसे होगी।

मामला प्राथमिक विद्यालय बरतरा का है जहां पर चार वर्ष पूर्व विद्यालय का जर्जर भवन गिर गया था। तब से भवन का निर्माण नहीं हो सका है । मात्र एक अतिरिक्त कक्ष में सभी कक्षाओं के बच्चे एक साथ पढऩे को मजबूर हैं। इस विद्यालय में एक शिक्षा मित्र सहित पांच अध्यापकों की तैनाती है। ऐसे में अंजादा लगाया जा सकता है कि बच्चे कैसे पढ़ते होंगे और अध्यापक क्या पढ़ाते होंगे।


पड़ताल में पता चला इस विद्यालय में 51 बच्चों का पंजीकरण है। इन बच्चों को एक मात्र अतिरिक्त कक्ष में ही पांच अध्यापक पढ़ाते हैं। प्रधानाध्यापक मोहम्मद शरीफ अंसारी ने बताया कि भवन निर्माण के लिए कई बार बीएसए को पत्र के माध्यम से अवगत करवाया गया है लेकिन अभी तक भवन का निर्माण नही हो सका है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजय निषाद ने बताया कि विद्यालय गांव के अंदर होने की वजह से भवन निर्माण के लिए पर्याप्त जमीन नही है, जिसके लिए लेखपाल के माध्यम से जमीन चिन्हित कर प्रस्ताव तहसील प्रशासन को सौंपा गया है।


मवई के खण्ड शिक्षा अधिकारी रमाकांत राम ने बताया कि नए भवन के निर्माण के लिए बीएसए को पत्र लिखा गया है। अगले सत्र में भवन का निर्माण हो जाएगा। उप जिलाधिकारी प्रवीण यादव ने बताया कि नए विद्यालय भवन के लिए भूमि जल्द ही शिक्षा विभाग को सौंप दी जाएगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी अयोध्या संतोष कुमार ने बताया कि बजट की डिमांड की गई है। बजट आने पर भवन का निर्माण कार्य कराया जाएगा।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles
झांसीमुख्य समाचार

तहसील मुख्यालय टहरौली के सामने आमरण अनशन का हुआ शुभारंभ

 भारतीय मीडिया महासंघ ने किया समर्थन  झांसी। तहसील टहरौली के कार्यालय के...

लखनऊमुख्य समाचार

आईएमआरटी में एमबीए के छात्रों का गर्मजोशी से स्वागत

ओरिएंटेशन कार्यक्रम में पूर्व मुख्य सचिव ने किया संबोधित, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने...